बेरूत,(ईएमएस)। लेबनान में मौजूद संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के काफिले पर हमला हुआ है, जिसमें उसके निवर्तमान डेप्युटी कमांडर घायल हो गए हैं। हमला बेरूत में हुआ जहां हिजबुल्लाह के समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे। लेबनान में संयुक्त राष्ट्र अंतरिम बल (यूनिफिल) ने कहा कि काफिला शांति सैनिकों को बेरूत हवाई अड्डे पर जा रहा था, तभी उसे निशाना बनाया गया और गाड़ी में आग लगा दी गई। मिशन ने लेबनानी अधिकारियों से पूर्ण और तत्काल जांच की मांग की है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें एक सफेद यूएन वाहन को जलते हुए दिखाया गया है। इस दौरान पीले झंडे लिए हुए कुछ युवा पुरुषों का समूह भागने की कोशिश कर रहे शांति सैनिकों का पीछा करता है और उन्हें पीटता है। बयान के मुताबिक हमले में घायल डेप्युटी कमांडर अपना मिशन समाप्त करने के बाद घर लौट रहे थे। लेबनान की राजधानी में दो ईरानी विमानों के उतरने पर रोक लगाने के बाद चरमपंथी समूह हिजबुल्लाह के समर्थकों ने देश के एक मात्र हवाई अड्डे की सड़क को ब्लॉक कर दिया। ईरानी विमानों पर रोक इजराइल के आरोपों के बाद लगाई गई है, जिसमें कहा गया है कि ईरान नागरिक उड़ानों के जरिए से हिजबुल्लाह को नकदी की तस्करी कर रहा है। इससे कई लेबनानी ईरान में फंसे हुए हैं। बयान में आगे कहा गया कि शांति सैनिकों पर हमले अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन हैं और युद्ध अपराध के बराबर हो सकते हैं। लेबनान के आंतरिक मंत्री ने बताया कि वह हमले के मद्देनजर सुरक्षा बैठक बुलाएंगे। उन्होंने हमले को शांति सेना के खिलाफ अपराध बताया। वर्तमान में यूएनआईएफआईएल के तहत भारत के करीब 900 सैनिक इसमें तैनात हैं। ये सैनिक दुनिया के कुछ सबसे अस्थिर क्षेत्रों में अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। सिराज/ईएमएस 15फरवरी25