आगरा,(ईएमएस)। पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। सुनक अपनी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति और डेलीगेशन के साथ रविवार को ताजमहल का दीदार करने वाले है। इस बारे में जिला प्रशासन ने पूर्व पीएम के दो दिवसीय आगरा दौरे का शेड्यूल जारी किया है। जिला प्रशासन की ओर से बताया गया हैं कि पूर्व पीएम सुनक, उनकी पत्नी और डेलीगेशन दिल्ली से विशेष विमान से दो दिवसीय यात्रा पर आगरा आएंगे। डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने बताया कि ब्रिटेन के पूर्व पीएम सुनक और डेलीगेशन नई दिल्ली से विशेष विमान से खेरिया सिविल एयरपोर्ट पर आएंगे। जहां से शिल्पग्राम के पास स्थित होटल ओबरॉय पहुंचकर रात्रि विश्राम करने वाले है। रविवार सुबह पूर्व पीएम सुनक अपनी पत्नी अक्षता नारायण मूर्ति और डेलीगेशन के साथ ताजमहल का दीदार करने वाले है। इसके साथ अन्य स्मारक का भी भ्रमण भी करने वाले है। जिनकी सूची तभी जारी होगी। रविवार को भी होटल में नाइट स्टे करने के बाद सोमवार सुबह 9 बजे खेरिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। बात दें कि अक्षता नारायण मूर्ति और सुनक कई बार ताजमहल देखने की इच्छा जता चुके हैं। मगर, अब अब ऋषि सुनक और अक्षता नारायण मूर्ति अब ताजमहल देखने आ रहे हैं। आशीष दुबे / 15 फरवरी 2025