-एक झलक पाने लोगों की उमड़ी भीड़, स्टार की तरह कर रहे ट्रीट मुंबई,(ईएमएस)। प्रयागराज महाकुंभ में रुद्राक्ष की माला बेचने वाली मोनालिसा की किस्मत ऐसी चमकी कि वह हिरोइन बनने मुंबई पहुंच गई और वहां जाकर वह पूरी तरह से बदल गई है। झोपड़पट्टी में रहने वाली मोनालिसा अब बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए तैयार है। मोनालिसा महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए मशहूर हो गई। उसकी खूबसूरत कजरारी आंखों और आकर्षक व्यक्तित्व ने उसे इंटरनेट सेंसेशन बना दिया। अब उनके फैंस को उसकी मेकओवर की तस्वीरें और वीडियो काफी पसंद आ रहे हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। मोनालिसा का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें वह भारतीय परिधान में पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं, साथ ही पर्ल ज्वैलरी पहने हुए दिख रही है। इस लुक में वह बहुत खूबसूरत नजर आ रही है। मोनालिसा अब 7 स्टार होटल में पहुंच चुकी है। उसकी खूबसूरती और स्टाइल देखकर हर कोई हैरान है। मोनालिसा हाल ही में केरल गईं थीं, जहां वह एक ज्वेलरी इवेंट में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनके साथ डायरेक्टर सनोज मिश्रा भी थे। वहां पहुंचने पर मोनालिसा की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। मोनालिसा को एक स्टार की तरह ट्रीट किया जा रहा है। मोनालिसा ने पहली बार फ्लाइट में सफर किया और एयरपोर्ट पर उनके परिवारवाले भी उन्हें छोड़ने आए थे। इस दौरान वह काफी इमोशनल दिखे। डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को बॉलीवुड में एंट्री दिलाने का फैसला किया है। वह उन्हें अपनी फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर में कास्ट करेंगे। मोनालिसा फिलहाल इस फिल्म की तैयारी में जुटी हुई हैं, और उनका बॉलीवुड डेब्यू जल्द ही होने वाला है। सिराज/ईएमएस 15फरवरी25