मुंबई (ईएमएस)। सुपरस्टार चिरंजीवी ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनका वंश आगे बढ़ाने के लिए एक पोता हो, जिससे उनकी विरासत आगे बढ़ सके। यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा। चिरंजीवी इन दिनों अपने एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में वह ‘ब्रह्मानंदम’ के प्री-रिलीज इवेंट में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी पारिवारिक इच्छाओं को लेकर ऐसी बात कह दी, जिससे फैंस नाराज हो गए। कार्यक्रम के दौरान चिरंजीवी ने कहा कि जब वह घर पर होते हैं, तो उन्हें महसूस नहीं होता कि वह अपनी पोतियों के बीच हैं, बल्कि ऐसा लगता है जैसे वह किसी हॉस्टल के वार्डन हैं और चारों ओर महिलाएं हैं। उन्होंने अपने बेटे राम चरण से कहा कि कम से कम एक बेटा होना चाहिए, जो उनकी विरासत को आगे ले जा सके। इतना ही नहीं, उन्होंने अपनी पोती क्लिन कारा कोनिडेला का जिक्र करते हुए कहा कि वह उनकी आंखों का तारा हैं, लेकिन कभी-कभी डर लगता है कि अगली संतान भी लड़की न हो। इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। फैंस ने उनकी सोच को पुरानी और दकियानूसी बताया। एक यूजर ने लिखा कि वह कभी उम्मीद नहीं करते थे कि चिरंजीवी जैसे सुपरस्टार की सोच इतनी संकीर्ण होगी। एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह बयान बहुत ही डरावना है और दिखाता है कि वे अभी भी मेल वारिस की मानसिकता में जी रहे हैं। लोगों ने यह भी कहा कि आज के दौर में जब महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, तब इस तरह की सोच निराशाजनक है। गौरतलब है कि चिरंजीवी के बेटे राम चरण की शादी उपासना से हुई थी और उनकी एक बेटी क्लिन कारा कोनिडेला है, जिनका जन्म 2023 में हुआ था। सुदामा/ईएमएस 15 फरवरी 2025