मुंबई (ईएमएस)। वैलेंटाइन वीक के मौके पर बालीवुड एक्टर विक्की कौशल और कटरीना कैफ का प्यार एक बार फिर चर्चा में आ गया है। विक्की ने अपनी पत्नी कटरीना के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिसे सुनकर कटरीना खुद भी हंसी नहीं रोक पाईं। वैलेंटाइन वीक के मौके पर कटरीना कैफ ने एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें विक्की कौशल अपने बारे में दिलचस्प बातें बताते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में विक्की मुस्कुराते हुए कहते हैं, विचित्र किंतु सत्य प्राणी हैं आप, और कटरीना पर अपना प्यार बरसाते हैं। वीडियो के साथ कटरीना ने लिखा, मेरे प्यारे पति ने मेरा वर्णन किया। कटरीना और विक्की ने 2021 में शादी की थी, और शादी से पहले करीब 2 साल तक अपनी रिलेशनशिप को निजी रखा था। हालांकि, उनका रोमांस हमेशा ही मीडिया में चर्चाओं का विषय रहा है। अब शादीशुदा जिंदगी में दोनों खुलकर एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार करते हैं, और सोशल मीडिया पर भी इसे साझा करते हैं। वहीं, विक्की की फिल्म छावा इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है, और विक्की इसके प्रमोशन में जुटे हुए हैं। फिल्म में विक्की ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है, जबकि उनके अपोजिट रश्मिका मंदाना येसुबाई के रूप में नजर आएंगी। इसके अलावा, फिल्म में अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, और दिव्या दत्ता जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म के प्रमोशन में विक्की कहीं बिहार तो कहीं अमृतसर में दिखाई दे रहे हैं, और वह इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। बता दें कि इस समय वैलेंटाइन वीक की धूम मची हुई है, और बॉलीवुड के सितारे भी अपने पार्टनर के लिए खास पल बिता रहे हैं। सुदामा/ईएमएस 15 फरवरी 2025