प्रयागराज(ईएमएस)। महाकुंभ में बीती रात किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरी और उनके साथियों पर जानलेवा हमला हो गया। इससे मेले में अफरा तफरी मच गई। आनन-फानन में कल्याणी नंदगिरी, महामंडलेश्वर और किन्नर अखाड़े के अन्य सदस्यों को एंबुलेंस में सेक्टर 2 के स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया। किन्नर अखाड़े के एक सदस्य का दावा है कि वे कार से जा रहे थे, तभी कुछ लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर समेत कुल 5 अधीनस्थ गंभीर रूप से घायल हैं। प्रतिद्वंद्वियों की ओर से हमला किए जाने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, पहले दो लोगों ने आकर प्रणाम किया । फिर उसके बाद 6-7 लोगों ने आकर हमला कर दिया। वीरेंद्र/ईएमएस/14फरवरी2025 -----------------------------------