13-Feb-2025
...


कोलकाता(ईएमएस)। पश्च‍िम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार महाकुंभ के आयोजन के लिए बहुत पैसा देती है। इससे मुझे खुशी होती है लेकिन गंगा सागर के लिए कुछ भी नहीं देती। राज्‍य का बजट पेश होने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, हमने द्वीप को जोड़ने के ल‍िए नदी पर पांच क‍िलोमीटर लंबा पुल बनाने का ऐलान क‍िया है। इसके ल‍िए 500 करोड़ रुपये अत‍िर‍िक्‍त बजट भी दे रहे हैं। महाकुंभ की व्‍यवस्‍था पर सवाल उठाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, महाकुंभ में इतनों का मौत हुई, कितने कमिश्नर गए? प्रेस को रोका, इंटरनेट बंद किया। इतना हाइप किया कि इतने लोग पहुंच गए, वीवीआईपी के लिए ऐसा किया कि कॉमन लोगों को मुश्किल हुई। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया क‍ि बंगाल के लोगों को कोई साइन बिना किए डेथ सर्टिफिकेट दे दिया है। ममता ने कहा, केंद्र का बजट चुनाव आने पर एक तरह की बात करते हैं, वादे करते हैं, लेकिन चुनाव के बाद वादे नहीं निभाते। हम लोग ऐसा नहीं करते हैं, हमारा बजट जो परमिट करता है करते हैं। राज्‍य का जीएसटी केंद्र ले जाता है, रुपये नहीं देता है। 28 लाख परिवारों को घर देने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ रहा है। 50 हजार करोड़ हम लक्ष्मी भंडार में दे रहे हैं। भाजपा कई राज्यों में हमारी देखादेखी देती है फिर बंद कर देती है, शर्तें लगा देती है। ममता बनर्जी ने राज्‍य कर्मचार‍ियों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 प्रतिशत बढ़ा द‍िया गया है, जो अप्रैल 2025 से प्रभावी होगा। कर्मचारी सातवें वेतन आयोग की डिमांड कर रहे थे लेकिन एक दशक बाद भी उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है। जबक‍ि केंद्र सरकार आठवें वेतन आयोग की घोषणा पहले ही कर चुकी है। वीरेंद्र/ईएमएस/13फरवरी2025 -----------------------------------