पेरिस(ईएमएस)। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी। फ्रांस का दौरा पूरा होने के बाद जब पीएम मोदी के साथ एयरपोर्ट पर आए मैक्रों ने मोदी से हाथ मिलाया, गले मिले और विमान तक छोड़ा। राष्ट्रपति के इस अंदाज ने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा का एक अनूठा पहलू यह रहा कि राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उन्हें न सिर्फ खूब समय दिया बल्कि सम्मान भी दिया। पल-पल उनके साथ रहे। हर प्रोग्राम में उनके हमकदम बने रहे। पीएम मोदी के साथ हाथ मिलाया, उनके गले मिले और जब विदा करने का वक्त आया तो खुद उन्हें छोड़ने के लिए विशेष विमान तक पहुंचे। पीएम मोदी के लिए राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों का यह गेस्चर खूब वायरल हो रहा है। इंडियंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। सामरिक मामलों के जानकारों का कहना है कि मैक्रों ने जिस तरह की दोस्ती दिखाई है, वैसा इससे पहले किसी भी नेता के साथ नहीं हुआ। वे पीएम मोदी को जताते नजर आए कि भारत के साथ उनका रिश्ता बेहद खास है। विजिट के पहले दिन जब डिनर का आयोजन किया गया तो राष्ट्रपति मैक्रों हर वक्त पीएम मोदी के साथ रहे। अगले दिन एआई एक्शन समिट में भी यह दोस्ती नजर आई। खुद मैक्रों ने एक्स पर इसका वीडियो शेयर किया। लिखा, पेरिस में आपका स्वागत है, मेरे मित्र नरेंद्र मोदी। इसमें पीएम मोदी और मैक्रों साथ-साथ नजर आ रहे हैं। एआई समिट में भी इमैनुएल मैक्रों भारत की तारीफ करते नजर आए। साथ ही ऐलान भी कर दिया कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर अगले इंटरनेशनल समिट की मेजबानी करेगा। तब पीएम मोदी ने भी उनकी तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा, यह सिर्फ एक बिजनेस इवेंट नहीं है- यह भारत और फ्रांस के सबसे ब्राइटेस्ट माइंड का संगम है। पीएम मोदी ने तब भारत और फ्रांस के बीच गहरे विश्वास और साझा मूल्यों को दुनिया के सामने रखा। बताया कि किस तरह फ्रांस और भारत मिलकर डेमोक्रेटिक वैल्यूज, इनोवेशन और लोगों की सेवा के लिए काम कर रहे हैं। दोनों के बीच सिर्फ लोकतांत्रिक मूल्य ही नहीं जुड़े हैं, हमारे बीच गहरा भरोसा भी है। यह हमारे लोगों के बीच संबंध है। मैक्रों और पीएम मोदी के बीच खास रिश्ता उस वक्त भी दिखा, जब दोनों नेता एक ही विमान से मार्सिले तक गए। राष्ट्रपति मैक्रों ने उतरते ही मार्सिले में पीएम मोदी के लिए डिनर की मेजबानी की। बुधवार को दोनों नेताओं ने मिलकर मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया। तब भी एक खास केमेस्ट्री नजर आई। वीरेंद्र/ईएमएस/13फरवरी2025