12-Feb-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस सांसद और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वह (निर्मला सीतारमण) किस ग्रह पर रह रही हैं। वे कह रही हैं कि महंगाई नहीं है, बेरोजगारी नहीं बढ़ी है, कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। दरअसल प्रियंका वाड्रा का ये बयान वित्तमंत्री के संसद में दिए बयान पर आया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत में यूपीए सरकार की तुलना में पीएम मोदी की सरकार में महंगाई काफी कम है। सीतारमण ने बताया कि यूपीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान खाद्य महंगाई 11 प्रतिशत थी, जो चौंकाने वाली थी। एनडीए सरकार के तहत खाद्य महंगाई 2014 से 2024 तक 5.3 प्रतिशत तक कम हो गई। यूपीए के समय में देखी गई 10 प्रतिशत की दोहरे अंकों की महंगाई अब नहीं है। वहीं डीएम के सांसद कनिमोझी ने बताया कि वित्तमंत्री सीतारमण का बजट पर लोकसभा में उनका जवाब राजनीति से प्रेरित था। मुझे नहीं लगता कि यह संसद में हुई चर्चा का जवाब था, क्योंकि बहुत सारे प्रासंगिक सवाल उठाए गए थे। लेकिन वित्त मंत्री वास्तव में विशेष राज्य सरकारों को जवाब दे रही थीं और इस बहुत राजनीतिक बना रही थीं। वहीं कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में बजट चर्चा पर वित्त मंत्री का जवाब दोष टालने, ध्यान भटकाने और वास्तविकता से ध्यान भटकाने का मास्टरक्लास था। विपक्ष के उठाए महत्वपूर्ण मुद्दों को उन्होंने खारिज कर दिया। इससे पता चलता है कि उनका असली इरादा बजट में उजागर की गई कमियों का जवाब देना नहीं, बल्कि राजनैतिक नंबर हासिल करना था। वित्त मंत्री निर्मला ने कहा था कि महंगाई मैनेजमेंट इस सरकार (मोदी सरकार) की सर्वोच्च प्राथमिकता है। महंगाई ट्रेंड खासतौर से खाद्य महंगाई कम होती दिख रही है। सरकार 2025-26 में करीब पूरी उधारी का उपयोग पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण के लिए कर रही है। आशीष दुबे / 12 फरवरी 2025