राष्ट्रीय
12-Feb-2025
...


चैन्नई,(ईएमएस)। तमिल फिल्म के सुपरस्टार और नेता कमल हासन बहुत जल्द राज्यसभा सदस्य बन सकते हैं। कमल हासन को स्टालिन की पार्टी डीएमके राज्यसभा पहुंचा सकती है। बुधवार को तमिलनाडु के हिंदू धार्मिक और चैरिटेबल बंदोबस्ती मंत्री पीके शेखर बाबू ने कमल हासन से उनके घर पर जाकर मुलाकात की। इसके बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया है। दरअसल, कमल हासन ने मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) नाम से अपनी पार्टी बनाई थी। 2024 के लोकसभा चुनाव में वह इंडिया गठबंधन में शामिल हो गए थे। तमिलनाडु में डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन के लिए उन्होंने जमकर प्रचार भी किया था। इंडिया गठबंधन ने राज्य की सभी 39 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल की थी। डीएमके सूत्रों के मुताबिक सीएम और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन ने लोकसभा चुनाव में समर्थन के बदले कमल हासन को राज्यसभा भेजने का वादा किया था जून 2025 में राज्यसभा की छह सीटें खाली होने वाली हैं। एमएनएम प्रवक्ता और जाने-माने तमिल फिल्म निर्माता मुरली अप्पा ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी को राज्यसभा सीट मिलने वाली है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उम्मीदवार कौन होगा। इस पर फैसला कमल हासन लेंगे। उन्होंने कहा कि कमल हासन कोई भी फैसला लेने से पहले पार्टी पदाधिकारियों से सलाह-मशविरा करेंगे। उन्होंने शेखर बाबू और कमल हासन के बीच बैठक की बात तो स्वीकार की लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। सिराज/ईएमएस 12फरवरी25 ----------------------------------