नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। मुंबई पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने कंट्रोल रूम में कॉल कर पीएम मोदी की आधिकारिक विदेश यात्रा के दौरान हमले की चेतावनी दी थी। मुंबई पुलिस के हवाले से बताया गया, कि 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में एक कॉल आया जिसमें चेतावनी देते हुए कहा गया, कि चूंकि प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा पर जा रहे हैं ऐसे में उनके विमान पर आतंकवादी हमला कर सकते हैं। इस धमकीभरे संदेश के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए धमकी देने वाले शख्स को मुंबई के चेंबूर इलाके से हिरासत में ले लिया है। जांच में पता चला है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है। पुलिस ने कहा कि इस कॉल के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया और मामले की गहन जांच जारी है। पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जबकि प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा को लेकर मुंबई पुलिस को इस तरह की धमकी मिली हो। पिछले साल दिसंबर में ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर एक धमकी भरा संदेश मिला था, जिसमें दो संदिग्ध आईएसआई एजेंटों द्वारा बम विस्फोट की साजिश का दावा किया गया था। इसके अलावा, पिछले साल कांदिवली निवासी 34 वर्षीय शीतल चव्हाण को पीएम मोदी की जान को खतरा बताने वाली फर्जी कॉल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। पीएम मोदी हैं विदेश यात्रा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार से अपनी चार दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर फ्रांस और अमेरिका गए हुए हैं। उनकी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है। इस दौरान वह कई महत्वपूर्ण बैठकों और समझौतों पर चर्चा करेंगे। हिदायत/ईएमएस 12फरवरी25