12-Feb-2025
...


अयोध्‍या(ईएमएस)। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर आते ही लोगों का मन दुखी हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के कई दिग्गज नेताओं ने दुख व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं सामाजिक व आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भाजपा सांसद रवि किशन ने भी एक्स पर लिखा कि श्री राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येंद्र दास जी के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था। उन्‍हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। पीजीआई से थोड़ी देर में अयोध्या के लिए उनका पार्थिव शरीर ले जाया जाएगा। 7 बजे उन्‍होंने अंतिम सांस ली। राम मंदिर ट्रस्‍ट की तरफ से इसकी घोषणा कर दी गई है। यह ट्रस्‍ट के लिए और अयोध्‍या वासियों के लिए भी गहरा धक्‍का है। राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास साल 1993 से रामलला के सेवा में तैनात थे। राम मंदिर ट्रस्ट ने सत्येंद्र दास के निधन पर गहरा शोक जताया है। उनके निधन से रामनगरी के मठ मंदिरों में भी शोक की लहर है। बीते दिनों ब्रेन हेमरेज होने के बाद पीजीआई में उन्‍हें भर्ती कराया गया था।2 फरवरी को स्ट्रोक के चलते सत्येंद्र दास को अयोध्या के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पहले ट्रामा सेंटर और फिर लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था। अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, वह डायबिटीज और हाई ब्‍लड प्रेशर जैसी गंभीर बीमारियों से भी घिरे हुए थे। वीरेंद्र/ईएमएस/12फरवरी2025 -----------------------------------