12-Feb-2025
...


प्रयागराज(ईएमएस)।महाकुम्भ का पांचवां प्रमुख स्नान पर्व आज माघी पूर्णिमा पर पर हो रहा है। बीते एक महीने से संगम तट पर एक वक्त का भोजन और तीन वक्त स्नान और पूजन का संकल्प लेकर ठहरे कल्पवासी बुधवार से घर लौटेंगे। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। यह स्नान पिछले तीन स्नान पर्व से इसलिए भी अलग है, क्योंकि इसमें अखाड़े नहीं है। इधर, श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या के बीच मंगलवार रात तक स्नान करने वालों का आंकड़ा 46.08 करोड़ के पार हो गया। जबकि माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में 6 बजे तक 73 लाख ने स्नान किया है। पुलिस प्रशासन की ओर से मेला क्षेत्र से जुड़े प्रमुख मार्गों व हाईवे किनारे के अलावा प्रयागराज शहर में भी जगह-जगह पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। इन पार्किंग स्थल पर श्रद्धालु अपने वाहन खड़ी कर पैदल मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे। श्रद्धालुओं को संगम नोज के नजदीक नहीं जाने की अपील की गई है। सीपी तरुण गाबा ने बताया कि श्रद्धालुओं को समस्या न हो, यातायात भी सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए नो-वीकल जोन लागू किया गया है। महाकुंभ की अंतिम चुनौती माघी पूर्णिमा को लेकर अधिकारी एक्शन मोड में हैं। मेला क्षेत्र को पहले ही नो व्हीकल जोन घोषित किया जा चुका है। मंगलवार को प्रयागराज शहर भी नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया। महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर प्रशासन के मुताबिक, सुबह 6 बजे तक ही 73 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि आज 2.5 करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगाएंगे। प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान माघी पूर्णिमा के अवसर पर पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं और तपस्वियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है। माघी पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने पहुंची है। गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट पर लगे महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के आने का उत्साह इस कदर हिलोरे मार रहा है कि मेला पूर्ण होने के 15 दिन पहले ही मंगलवार सुबह आठ बजे 45 करोड़ स्नानार्थियों का आंकड़ा पार हो गया था, जो रात तक 46 करोड़ को पार कर गया। जाम में फंसे छात्र बाद में दे सकते हैं परीक्षा यदि प्रयागराज में 14 फरवरी को दोपहर 2 बजे से प्रस्तावित आईएससी (12वीं) अंग्रेजी लैंग्वेज के पेपर के लिए यदि भीड़ या जाम आदि के कारण परीक्षार्थी समय से नहीं पहुंच पाता है तो उसके लिए अगली तारीख पर अंग्रेजी लैंग्वेज की विशेष परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। प्रयागराज जिला प्रशासन की रिपोर्ट पेश करनी होगी। कतार में लगी महिलाओं की मौत महाकुंभ से लौट रही श्रद्धालुओं की भीड़ ने काशी में माघ पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मौनी अमावस्या का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इस दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर की लाइन में लगे-लगे ही तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं, भीड़ के कारण गंगा आरती पर भी रोक लगा दी गई है। वीरेंद्र/ईएमएस/12फरवरी2025