मुंबई (ईएमएस)। हाल ही में फिल्म थंडेल ने सिनेमाघरों में दस्तक दी ही थी कि फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। नागा चैतन्य और साई पल्लवी की ये फिल्म अवैध तरीके से फिल्मीजिला पर लीक कर दी गई है। कथित तौर पर फिल्म को कई पायरेसी वेबसाइटों पर ऑनलाइन लीक कर दिया गया है। ये फिल्म अवैध रूप से फिल्मीजिला जैसी साइटों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। अब, यह देखना बाकी है कि क्या फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को आकर्षित कर पाती है या नहीं। आपको बता दें कि कुछ समय पहले, अजीत कुमार की विद्यामुयार्ची, राम चरण की गेम चेंजर और अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 भी ऐसी पायरेसी साइटों पर उपलब्ध कराई गई थी। वहीं अब इस बीच, थंडेल को आलोचकों का प्यार मिल रहा है, जिन्होंने मुख्य सितारों के प्रदर्शन की प्रशंसा की है। फिल्म के लोगों द्वारा पसंद किए जाने का मुख्य कारण नागा चैतन्य और साई पल्लवी के बीच सहज केमिस्ट्री है। इसे देख साफ तौर पर जाहिर होता है कि नागा चैतन्य ने अब रोमांटिक ड्रामा में अपनी जगह बना ली है औप राजू के किरदार में वे सहजता और आकर्षण के साथ ढल गए हैं। बता दें कि सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है। वैसे साई और चाय की मूवी को देखने के लिए रिलीज से पहले इसका क्रेज फैंस में खूब देखने को मिल रहा था। बात अगर फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर करें तो पहले दिन इसने बंपर एंट्री ली है। नागा और साई की फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन मूवी ने तेलुगु भाषा में 9.8 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं हिंदी और तमिल में इसने 15 और 5 लाख का बिजनेस किया था। सुदामा/ईएमएस 12 फरवरी 2025