नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने के बाद एमसीडी मेयर और स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन बनाने की चाबी अब बीजेपी के हाथों में होगी। अगर ऐसा संभव हुआ तो दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन नहीं, बल्कि ट्रिपल इंजन सरकार हो सकती है। ऐसा इसलिए संभव होगा कि एमसीडी में हर साल रोटेशन के हिसाब से जिन 14 विधायकों को मनोनित किया जाता है, वह मेयर चुनाव में सारे समीकरण बदल सकते हैं। 11 पार्षदों और एक मनोनित पार्षद के विधायक बन जाने के बाद भी एमसीडी में बीजेपी और आम आदमी पार्टी के संख्या बल में अंतर काफी कम है। एमसीडी सूत्रों के अनुसार एमसीडी में पार्षदों का कुल संख्या बल 250 है। आप और बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में कई पार्षदों को मैदान में उतारा था, उनमें से कई जीत भी गए हैं। बीजेपी ने जितने पार्षदों को टिकट दिया था, उसमें 8 जीत कर अब विधायक बन चुके हैं। आदर्श नगर सीट से बीजेपी ने मनोनीत पार्षद राज कुमार भाटिया को टिकट दिया था और वह भी चुनाव जीत गए हैं। आप पार्षद प्रेम चौहान, पुनरदीप साहनी और आले मोहम्मद भी चुना जीतकर अब निर्वाचित विधायक हैं। इस तरह से एमसीडी में संख्या बल के हिसाब से आप के 117 और बीजेपी के 112 पार्षद हैं। दोनों पार्टियों के पाषदों के संख्या में सिर्फ 5 का अंतर है। विधानसभा के गठन के बाद एमसीडी में 5 सालों के रोटेशन में 70 में से 14-14 विधायकों को एमसीडी में मनोनीत किया जाता है, जिन्हें मेयर चुनाव और स्टैंडिंग कमिटी में हाउस से चुने जाने वाले 6 सदस्यों के लिए वोट देने का अधिकार होता है। मेयर चुनाव में 10 सांसद भी मतदान करते हैं। सांसदों की संख्या बल के आधार पर बीजेपी के पास 7 और आप के पास अब सिर्फ 2 सांसद हैं। एमसीडी में नेता विपक्ष राजा इकबाल के अनुसार मौजूदा परिस्थितियां बीजेपी के पक्ष में है। स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन को लेकर पहले जो चुनाव हुआ था, उसमें बहुमत बीजेपी के पास हैं। स्टैंडिंग कमिटी में बीजेपी के 10 और आप के 8 मेंबर हैं। अगर कोर्ट पहले के परिणामों को बरकरार रखती है, तो स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन बीजेपी का बनना तय है। अगर स्टैंडिंग कमिटी के 6 सदस्यों के लिए कोर्ट दोबारा चुनाव का आदेश देता है, तब भी बहुमत बीजेपी की होगी। मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव में विधायकों, सांसदों और पार्षदों, सभी को गुप्त मतदान करना होता है। ऐसे में अगर मेयर चुनाव होता है तो बीजेपी के 112 पार्षद, 14 मनोनीत विधायक और 7 सांसद वोट करेंगे। आप के 119 पार्षद और दो सांसद हैं और इनकी संख्या 121 हो रही है। ऐसे में बीजेपी के पास मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए संख्या पर्याप्त है। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/11/फरवरी /2025