एक ही ठेकेदार पर डीएफओ ने दिखाई मेहरबानी वन विभाग में नलकूप खनन घोटाला आया सामने भोपाल / बालाघाट (ईएमएस)। ठेकेदार को नियम विरुद्ध भुगतान और कार्यादेश देने के मामले में डीएफओ अभिनव पल्लव फंस गए हैं। डीएफओ ने एक ही ठेकेदार (एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी) पर मेहरबानी दिखाई। ठेकेदार को नियम विरुद्ध सप्लाई और नल कूप खनन का आर्डर दे दिया। इतना ही नहीं संबंधित कार्यों का भुगतान भी कर दिया। इस मामले की शिकायत वन सुरक्षा समिति लामटा के अध्यक्ष शत्रुघ्न असाटी ने की थी। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की गई। जांच में शिकायत सही पाई गई है। बावजूद इसके डीएफओ अभिनव पल्लव पर अभी तक विभागीय स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार बालाघाट वन मंडल में सामग्री सप्लाई और निर्माण कार्य का ठेका एक ही ठेकेदार को दिया गया था। डीएफओ अभिनव पल्लव ने नियम विरुद्ध कार्य कर संबंधित ठेकेदार को भुगतान भी कर दिया। इस मामले में मुख्य वन संरक्षक ने शिकायत के आधार पर जांच के आदेश दिए। जांच समिति का गठन किया। टीम ने जांच कर प्रतिवेदन संबंधित अधिकारी को सौंप दिया है। - नलकूप खनन में हुआ भ्रष्टाचार वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिला लघु वनोपज संघ उत्तर बालाघाट में नलकूप खनन के नाम पर भ्रष्टाचार किया गया है। डीएफओ अभिनव पल्लव ने नलकूप खनन का नियम विरुद्ध एक वर्ष बाद भुगतान किया है। जांच में पाया गया है कि जून 2023 में 13 नलकूप खनन कार्य के आदेश दिए गए थे। जिसमें से 7 नलकूप खनन कार्यों का 7 लाख 75 हजार 800 रुपए का भुगतान एक वर्ष बाद 27 जून 2024 को किया गया है। प्रबंध संचालक जिला लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित दक्षिण सामान्य वनमंडल बालाघाट ने 12 नवंबर 2024 को एक पत्र जारी किया था, जिसमें उल्लेख किया था कि जून 2024 में डीएफओ अभिनव पल्लव 18 से 28 जून 2024 तक अतिरिक्त प्रभार पर थे। इसी अतिरिक्त प्रभार में ही डीएफओ अभिनव पल्लव ने जून 2023 में कराए गए खनन कार्यों का भुगतान कर दिया। - बगैर निविदा के एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया ठेका जांच में पाया गया कि वर्ष 2020-21 में आंमत्रित निविदा को आपसी सहमति से अगले वित्तीय वर्ष तक नियम विरुद्ध बढ़ा दिया गया। वर्ष 2021-22 में बगैर निविदा के एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी को पुरानी दर पर ही मार्च 2023 तक सामग्री प्रदान किए जाने का ठेका दिया गया। ठेकेदार से सामग्री क्रय की गई, जो कि नियम विरुद्ध है। - ठेकेदार फहीम खान को पहुंचाया वित्तीय लाभ डीएफओ अभिनव पल्लव ने एवन कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठेकेदार फहीम खान को वित्तीय लाभ पहुंचाने के लिए नियमों को ताक पर रख दिया। उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट द्वारा वर्ष 2022-23 में जेम पोर्टल में निविदा निकाली गई थी। लेकिन व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने की मंशा से डीएफओ ने अन्य निविदाकारों से ऐसे दस्तावेज मांग लिए जो कि तकनीकी रुप से ठेकेदार उपलब्ध नहीं करा पाए। जिसके चलते पूर्व में प्रचलित दर पर निविदा की अवधि में वृद्धि कर एक ही ठेकदार को सामग्री आपूर्ति का ठेका दे दिया गया। - 31 लाख रुपए का टेंडर, 1 करोड़ 87 लाख रुपए कार्यादेश जांच में यह भी पाया गया कि वर्ष 2023-24 में जेम पोर्टल में बिड टेंडर 31 लाख रुपए का था। लेकिन 1 करोड़ 87 लाख 89 हजार रुपए (जिसमें सामग्री 1 करोड़ 31 लाख 52 हजार रुपए और मजदूरी 56 लाख 37 हजार रुपए) में ही 18 निर्माण कार्यों के लिए ठेकेदार से सामग्री क्रय करना दिखाया गया है। जो कि बिड टेंडर राशि से काफी अधिक है। पुरानी दर पर ही बढ़ाई ठेका की अवधि शिकायत जांच में यह भी पाया गया कि वर्ष 2024-25 के लिए पुराने दर पर ही ठेका की अवधि बढ़ा दी गई। जांच प्रतिवेदन में उल्लेख किया गया है कि डीएफओ उत्तर सामान्य वन मंडल बालाघाट ने 16 जुलाई 2024 को मियाद वृद्धि के लिए कार्यवाही की थी। जिसमें जेम पोर्टल पर सफल प्रदायकर्ता एवन कंस्ट्रक्शन, मेसर्स आनंद अग्रवाल और मेसर्स सौरभ अग्रवाल की फर्म ने वर्ष 2024-25 में भी वर्ष 2023-24 की दरों पर सामग्री प्रदाय करने के लिए लिखित सहमति दी थी। जिसके आधार पर पुराने दर पर एक ही फर्म की ठेका अवधि बढ़ा दी गई। - इनका कहना है इस मामले में जो जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है, उसे सरकार को भेज दिया गया है। प्रतिवेदन में जो तथ्य आए हैं, उसका परीक्षण कराया जा रहा है। परीक्षण का कार्य जारी है। इसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। -विभाष ठाकुर, एमडी, लघु वनोपज संघ