11-Feb-2025
...


-अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज, कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार नई दिल्ली,(ईएमएस)। दिल्ली की ओखला सीट से आम दमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं। अमानतुल्लाह को गिरफ्तार करने दिल्ली पुलिस ऑपरेशन चला रही है। बता दें कि हत्या के प्रयास के मामले में सोमवार को भगोड़े अपराधी को फरार करवाने और सरकारी काम में बाधा डालने के मामले में अमानतुल्लाह खान पर एफआईआर दर्ज की गई थी। अमानतुल्लाह खान पर पुलिस ने दंगे से जुड़ी बीएनएस की धारा भी लगाई है। क्योंकि उन पर भीड़ इकठ्ठा करने और माहौल बिगाड़ने की कोशिश का आरोप लगाया गया है। अमानतुल्लाह और उनके समर्थकों पर मामला दर्ज हुआ है, उनमें से कई धाराएं गैरजमानती हैं। आप विधायक के खिलाफ सोमवार को जामिया में पुलिस कार्रवाई में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया था। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जामिया में शाहबाज को हिरासत में लेने के लिए अभियान चलाया था, उस पर हत्या की कोशिश का आरोप था1 पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया, तब अमानतुल्लाह खान के समर्थकों ने उसकी गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए वहां पर माहौल खराब कर दिया1 वहां तनाव पैदा हो गया1 पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच धक्का-मुक्की के दौरान आरोपी शाहबाज फरार हो गया। स्थानीय लोगों में से कुछ आप विधायक अमानतुल्लाह खान के समर्थक बताए जा रहे हैं। इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और आरोपी की तलाश भी शुरू कई। पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया था। सिराज/ईएमएस 11फरवरी25