इन्दौर (ईएमएस) महाकुंभ के चलते इन्दौर से चलने वाली और इन्दौर पहुंचने वाली दो ट्रेनें प्रभावित हुई है। उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के द्वारा जारी सूचना विज्ञप्ति के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ मेले के कारण इंदौर से जुड़ी दो ट्रेनें प्रभावित हों रही है क्योंकि उन्हें शार्ट टर्मिनेट किया जा रहा है । 11 एवं 12 फरवरी को 14115 डॉ. आंबेडकर नगर-प्रयागराज एक्सप्रेस खजुराहो स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी। वहीं 12 एवं 13 फरवरी को 14116 प्रयागराज -डॉ. आंबेडकरनगर एक्सप्रेस खजुराहो से शॉर्ट ओरिजिनेट होगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा शुरू करने से पहले समय सारणी जरूर देखें। आनन्द पुरोहित/ 11 फरवरी 2025