11-Feb-2025
...


कोरबा (ईएमएस) प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग और श्रम मंत्री सह कोरबा जिला विधायक लखनलाल देवांगन ने मंगलवार की सुबह अपने वार्ड क्रमांक 18 चारपारा कोहड़िया में परिवार के सभी सदस्यों के साथ मतदान किया। मतदान करने के बाद अपनी अमिट स्याही दिखाते हुए कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि आज कोरबा सहित पूरे प्रदेश में हो रहें नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराने जा रहा है। उन्होने कहा की कांग्रेस की सरकार ने महापौर का सीधा चुनाव न कराकर मतदाता भाई बहनो का अधिकार छीन लिया था, भाजपा ने यह महत्वपूर्ण अधिकार वापस दिलाया। कोरबा के सभी मतदान केंद्रों में लोगों में उत्साह दिख रहा है, महतारी वंदन योजना से प्रतिमाह मिल रहे 1000 की राशि से माताएँ लाभँवित हो रहीं है। शहर में एक साल में विकास की रफ़्तार बढ़ी है। लोगों को मालूम है की भाजपा की सरकार ही जनकल्याण कारी योजनाओं के साथ विकास के कार्यों को रफ़्तार देने का कार्य करती है। 11 फरवरी / मित्तल