11-Feb-2025
...


मुंबई(ईएमएस)। महाराष्ट्र में पूर्व मंत्री के बेटे की किडनैपिंग की खबर के बाद जमकर ड्रामा हुआ। शिवसेना विधायक तनाजी सावंत को लगा कि उनके बेटे का अपहरण हो गया है। उन्होंने आनन-फानन में पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और बैंकॉक के लिए उड़ान भर चुके एक प्राइवेट विमान को आधे रास्ते से वापस लौटा लिया गया। बाद में पता चला कि बेटे को किसी ने किडनैप नहीं किया बल्कि घर से नाराज होकर वह बैंकॉक जा रहे था। हुआ यूं कि तानाजी सावंत ने दावा किया कि उनके 32 साल के बेटे ऋषिराज को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया है। उन्होंने कहा, हम दिनभर में 10 से 15 बार बात करते थे। वह बिना बताए ही घर से गया था। हम अपने परिवार को जानकारी दिए बिना कहीं नहीं जाते। लेकिन उसने किसी को बताया नहीं कि वह कहां जा रहा है ऐसे में हम चिंतत हो गए। पूर्व मंत्री का जल्दबाजी में किया गया दावा बड़े ड्रामे की वजह बन गया। राज्य की मशीनरी ऋषिराज को तलाशने में लग गई। ऋषिराज जयावंत शिक्षण प्रसारक मंडल और टीएसएसएम ग्रुप के ट्रस्टी हैं। सोमवार की सुबह ही वह अपने दोस्तों के साथ बैंकॉक जाने के लिए घर से निकल गए थे। पुलिस के पास शाम को करीब 4 बजे एक फोन आया। इसमें कहा गया कि किसी ने पूर्व मंत्री के बेटे का अपहरण कर लिया है और उन्हें एक कार में बैठाकर ले जाया गया है। दरअसल कार में उन्हें उनके दोस्तों ने ही बैठाया था। फोन आने के बाद सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर ली गई। पुलिस को जब पता चला कि ऋषिराज ने बैंकॉक के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ली है तो उन्होंने डीजीसीए के डायरेक्टर से संपर्क किया। इसके बाद विमान को 10 बजे रात तक पुणे वापस बुला लिया गया। जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस रंजन कुमार ने कहा, ऋषिराज पुणे लौट आए हैं। हम उनसे पूछेंगे कि आखिर हुआ क्या था कि वह बिना बताए ही बैंकॉक जा रहे थे। अधिकारियों ने सोमवार को देर रात तक ऋषिराज से पूछताछ की। पुलिस से जब पूछा गया कि किडनैपिंग कि पुष्टि हुए बिना इतनी जल्दी एफआईआर क्यों लिख ली गई तो पुलिस ने कहा कि जांच के लिए एफआईआर दर्ज करना जरूरी था। वीरेंद्र/ईएमएस/11फरवरी2025