नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को होने वाले तीसर एकदिवसीय मैच के लिए भारतीय टीम में बदलाव नहीं किया जाना चाहिये। भारतीय टीम को तीन मैचों की इस सीरीज में पहले ही 2-0 से अजेय बढ़ती मिली हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस मैच में भारतीय टीम में बदलाव किया जा सकता है पर बांगर का मानना है कि निरंतरता और स्थिरता बनाये रखने के लिए टीम में बदलाव सही नहीं रहेगा। सीरीज के अंतिम मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की संभावना है। वहीं बांगर का मानना है कि आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लय बनाए रखने के लिए टीम को अपनी अंतिम ग्यारह को बदलना नहीं चाहिये। बांगर ने कहा, मुझे नहीं लगता कि यशस्वी जायसवाल को खेलने की जरूरत है। अगर योग्यता है, तो आप अर्शदीप सिंह या ऋषभ पंत को खेला सकते हैं, लेकिन केवल एक मैच बचा है, इसलिए मौजूदा एकादश के साथ जारी रखना ही अच्छा रहेगा। पहले दो मैच में असफल रहे केएल राहुल को लंबे समय तक बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले हैं और उनकी विकेटकीपिंग ठीक रही है। उन पर भरोसा करना होगा। बांगर ने कहा कि दूसरे एकदिवसीय में रोहित और शुभमन गिल की साझेदारी से ही मैच भारतीय टीम के पक्ष में आया। भारतीय टीम के पूर्व ऑलराउंडर सुरेश रैना भी बांगर के विचारों से सहमत नजर आये। साथ ही कहा कि अगर टीम मोहम्मद शमी को आराम देना चाहती है, तो अर्शदीप सिंह को शामिल किया जा सकता है। गिरजा/ईएमएस 11 फरवरी 2025