यादगार ए शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में चिकित्सकों के दलों ने 100 सफाई मित्रों का किया स्वास्थ्य परीक्षण भोपाल (ईएमएस)। नगर निगम द्वारा निगमकर्मियों विशेषकर स्वच्छता संबंधी कार्यों में संलग्न कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु समय-समय पर शिविरों का आयोजन किया जाकर शिविरों में विभिन्न प्रकार के रोगों की जांच, औषधी वितरण के साथ ही उपचार एवं स्वास्थ्य के संबंध में सलाह दी जा रही है। इसी तारतम्य में सोमवार को यादगार ए शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन पर आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 100 सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. ज़िया अनीस व अन्य चिकित्सकों द्वारा किया गया एवं विभिन्न रोगों की जांच व औषधी वितरण भी किया गया। मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को भी यादगार ए शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्य एवं चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों के आयोजन के क्रम में यादगार ए शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में डॉ. ज़िया अनीस सहित अन्य चिकित्सकों व सहयोगी स्टॉफ द्वारा 100 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं विभिन्न रोगों की जांच, स्क्रीनिंग की गई और दवाओं का वितरण भी किया गया। शिविर में निगमकर्मियों की सुविधा के दृष्टिगत ई-के.वॉय.सी, आभा आई.डी व आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा भी दी गई। निगम द्वारा मंगलवार, 11 फरवरी 2025 को भी यादगार ए शाहजहांनी गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। हरि प्रसाद पाल / 10 फरवरी, 2025