10-Feb-2025
...


रेडक्रास और समर्पण फांउडेशन ट्रस्ट मिलकर कर रही कुष्ठ रोगियों के लिये सेवा कार्य भोपाल (ईएमएस) । कुष्ठ रोगी भाई-बहनों को उनके निवास स्थान पर ही निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के अभियान के अंतर्गत रेडक्रास और समर्पण फांउडेशन ट्रस्ट द्वारा चलित चिकित्सालय सेवा की मध्य प्रदेश की सेवा यात्रा के क्रम में आज भोपाल स्थित महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम में आदर्श कॉलोनी, गांधी नगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा भारती के मंत्री एवं भारतीय रेडक्रास सोसायटी, मध्य प्रदेश के महासचिव रामेन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर रेडक्रास चिकित्सालय के सहायक चिकत्सालय अधीक्षक डॉ सुरेश शर्मा जिला रेडक्रास के रमेश रावत सहित रेडक्रास का स्टॉफ उपस्थित था। शिविर में कुष्ठ रोगी भाई-बहनों के घावों की साफ-सफाई, मरहम-पट्टी एवं लघु शल्य-चिकित्सा के साथ -साथ आवश्यक स्वास्थ्य जांच जैसे रक्तचाप, मधुमेह, थायरॉयड एवं आधुनिक तकनीक से विभिन्न की खून की जाँच की गईं। अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श, आवश्यकतानुसार दवाएं-इंजेक्शन, महिलाओं को सैनेट्री पैड एवं दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण भी निःशुल्क वितरित किए गए। चिकित्सीय दल में प्रकल्प निदेशिका संतोष रानी, डॉ देव उत्कर्ष, संदीप कुमार, अर्पित, मनीषा चौधरी एवं सचिन कुमार सम्मिलित रहे। अपनी मध्य प्रदेश की सेवा यात्रा के अंतर्गत समर्पण चल चिकित्साल्य सेवा के माध्यम से मध्य प्रदेश के 12 जिलों की 21 कुष्ठ बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह सेवा अभियान 07 फरवरी को ग्वालियर से प्रारंभ होकर 20 फरवरी 2025 को मंदसौर में पूर्ण होगा।