सामग्री लेकर दल के सदस्य हुए बस से रवाना कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह तथा एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने मतदान दलों को गुलाब फूल देकर किया उत्साहवर्धन, दीं शुभकामनाएं उत्साह के साथ मतदानकर्मियों ने मतदान केद्रों के लिए किया प्रस्थान कलेक्टर व एसएसपी ने सुबह से निकले मतदान दलों की व्यवस्थाओं और सुरक्षा का लिया जायजा, पुलिसकर्मियों को मतदान दल व निर्वाचन सामग्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने दिए निर्देश रायपुर (ईएमएस)। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 के तहत आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गौरव सिंह और एसएसपी डॉ लाल उम्मेद सिंह ने शासकिय इंजिनियरिंग महाविद्यालय सेजबहार स्थित स्ट्रांग रूम पहुंचकर रायपुर नगर निगम निर्वाचन में लगे मतदान दलों को गुलाब फूल भेंटकर शुभकामनाएं दीं। कलेक्टर डॉ. सिंह ने निर्वाचन कार्यों की व्यवस्था में लगे मतदान कर्मियों से मिलकर उनका हौंसला बढ़ाया। फिर मतदान दलों का मतदान केंद्र के लिए रवाना होने का सिलसिला शुरू हुआ। कलेक्टर डॉ सिंह के निर्देशानुसार सामग्री वितरण स्थल पर टेंट बैठने की व्यवस्था, सादा जल, नींबू पानी, जलजीरा तथा बिस्कुट व्यवस्था की गई थी, साथ ही मतदान सामग्री ले जाने के लिए ट्रॉली की सुविधा प्रदाय की गई। कलेक्टर तथा एसएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों से निर्वाचन दलों और मतदान सामग्रियों की सुरक्षा करने के कर्तव्य को हर हाल में पूरा करने को कहा। समाग्री वितरण स्थल पर की गई व्यवस्था देख मतदान दल के सदस्य काफी खुश हुए और जिला प्रशासन की सराहाना की। मतदान दल को आज ईवीएम मशीनें, वीवीपैट सहित अन्य सामग्री देकर बस से रवाना किया गया। साथ ही सुरक्षाबल की टीम भी उनके साथ थी। इस दौरान कलेक्टर तथा एसएसपी ने मतदान दलों से मुलाकात की तथा उनसे जानकारी ली। कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि मतदान दलों के सुविधाओं में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं होगी। सारी सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। मतदान दल को बेहतर प्रशिक्षण दिया गया है और प्रशिक्षण पाकर अवश्य ही बेहतर तरीके से मतदान को कराएंगे। उनकी सुविधाओं में कोई कमी न हो, इसके लिए चेकलिस्ट की व्यवस्था की गई है। मतदान प्रशिक्षण संबंधी वीडियो भी शेयर किए गए है। एसएसपी डॉ सिंह ने कहा कि मतदान दलों के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी रवाना किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतदान कार्य कराए जाएंगे। इसके लिए पूर्ण तैयारियां की गई है। इस दौरान रायपुर निगम श्री अबिनाश मिश्रा तथा जिला पंचायत सीईआ श्रीे विश्वदीप ने भी मतदान दलों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी श्री कीर्तिमान सिंह राठौर, अपर कलेक्टर श्रीमती अभिलाषा पैकरा, एडीएम श्री देवेंद्र पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमाशंकर बंदे तथा जिला परिवहन अधिकारी श्री आशीष देवांगन सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। ईएमएस/शमशीर सीवानी/ 10 फरवरी 2025