अहमदाबाद (ईएमएस)।गुजरात के अहमदाबाद शहर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट में बम की धमकी वाला पत्र मिलने से हडक़ंप मच गया है। वहीं इसकी सूचना के बाद स्थानीय पुलिस तलाश में जुट गई है। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड को मौके पर तैनात किया गया है। जबकि सुरक्षा के मद्देनजर सभी यात्री और सामान की कड़ी जांच की जा रही है। वहीं इसकी जांच के दौरान एक अधिकारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे जेद्दा-अहमदाबाद विमान में अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मामले में अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस आयुक्त शरद सिंघल ने कहा कि सीट के नीचे धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्थानीय पुलिस, बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की तलाशी ली।