50 साल की गारंटी भूकंपरोधी उज्जैन (ईएमएस)। महाकाल की नगरी उज्जैन में 3G प्रिंटिंग तकनीकी से जल संसाधन विभाग की बिल्डिंग बनकर तैयार हो गई है। यह बिल्डिंग भूकंप रोधी है। तापमान मौसम के अनुसार नियंत्रित करने की क्षमता रखती है। इस भवन को इको फ्रेंडली बताया जा रहा है। सीमेंट-कंक्रीट और केमिकल की मदद से इस भवन को तैयार किया गया है। निर्माण कर्ताओं का दावा है, तेज गर्मी में भी इसका तापमान नियंत्रित रहेगा।इस तकनीकी का प्रयोग अभी अयोध्या के राम मंदिर में किया गया है।मध्य प्रदेश में यह पहला प्रयोग है। विभाग प्रमुख का दावा है, 50 साल की इसकी गारंटी है। 150 वर्ष तक यह बनी रहेगी। इस बिल्डिंग से संबंधित सभी डाटा एकत्रित किया जा रहा है। सब कुछ दावे के अनुसार रहा, तो जल्द ही मध्य प्रदेश में इसी तकनीकी के माध्यम से सरकारी निर्माण शुरू किए जाएंगे। एसजे/10/02/2025