ट्रेंडिंग
10-Feb-2025
...


संगमनगरी को जोडऩे वाले सभी जिलों में भी रेंग रहे वाहन, ठप हुआ काम-धाम... जाम से त्राहिमाम...त्राहिमाम...त्राहिमाम -न स्टेशन पर जगह, न ट्रेन में, न सडक़ों पर... हर घंटे करीब 8 हजार वाहन पहुंच रहे हैं संगम नगरी प्रयागराज (ईएमएस)।। महाकुंभ में और प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भारी भीड़ है। सडक़ से लेकर ट्रेन तक भक्तों का रेला है। हालत ये है कि दूसरे शहरों से भी भारी भीड़ लगातार चली आ रही है। यूपी के कई शहरों से लेकर मप्र तक लोगों की भारी भीड़ स्टेशनों पर जमा है। भीड़ को लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर को प्रयागराज भेजा गया है। हवाई जहाज का किराया कम होकर भी इतना है कि सब उसका खर्च उठा नहीं सकते। सडक़ मार्ग की हालत ये है कि प्रयागराज शहर से लेकर वाराणसी, मिर्जापुर, लखनऊ और रीवा हाइवे समेत 7 एंट्री पॉइंट्स पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के कारण प्रयागराज में यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने से हाहाकार मचा हुआ है। शहर के लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। वह बाहर निकलकर रोजमर्रा के जरूरी सामान भी नहीं खरीद पा रहे हैं। स्थिति यह है कि कुछ दूर जाने पर ही पुलिस की बैरिकेडिंग है। किसी भी दशा में पुलिस आगे बढऩे नहीं दे रही है। अल्लापुर, छोटा बघाड़ा, हासिमपुर रोड, चौक, जानसेनगंज से लेकर कटरा, चौक, सुलेमसराय, अलोपीबाग, दारागंज, रामबाग, बैरहना, सोहबतियाबाग, कीडगंज, मु_ीगंज, लाउदर रोड, एएन झा मार्ग, मेडिकल कॉलेज रोड आदि मुहल्लों में रहने वाले लोग परेशान हैं। घर से निकलते ही वाहनों की कतार लगी है और कई घंटे बाद भी गाडिय़ां सौ मीटर आगे नहीं बढ़ पा रही है। वाहनों के हार्न और धुएं के चलते लोगों का घरों में रहने भी दूभर हो गया है। माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए रेला माघी पूर्णिमा पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। पुलिस ने एकल दिशा प्लान को लागू कर दिया है। कई सडक़ों को बंद कर दिया गया है। सिविल लाइंस हनुमान मंदिर चौराहे से जानसेनगंज जाने वाले सडक़ पर बैरिकेडिंग कर दी गई है। इसी संगम प्लेस, पैलेस, लोहिया मार्ग, जीएचस रोड, पत्रिका मार्ग सहित सभी सडक़ों पर आवागमन बंद करके सिविल लाइंस मुख्य मार्ग पर ही आवागमन की व्यवस्था की गई है। मेले से सीधे स्टेशन और रोडवेज स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग की ही खुले हैं। शार्टकट से जाने वाले लिंक मार्गों को बंद कर दिया गया है। पड़ोसी राज्यों के रेलवे स्टेशनों पर भीड़ यूपी समेत मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली के तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी भीड़ का ऐसा ही हाल है। सडक़ पर कई किलोमीटर तक का जाम है, यहां तक कि प्रयागराज की ओर आने वाले वाहनों को जाम की वजह से जिले में दाखिल होने से पहले ही लौटाया जा रहा है। सडक़ों पर गाडिय़ों का सैलाब आया हुआ है। रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ जमा हो चुकी है और प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों में जगह नहीं। ऐसा तब है जब सरकार ने 100 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को प्रयागराज रूट पर लगाया था। प्रयागराज में इस सदी का सबसे बड़ा धार्मिक समागम चल रहा है और महाकुंभ में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र स्नान कर रहे हैं। मौनी अमावस्या पर कुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद से प्रशासन ज्यादा सतर्क है और इसी वजह से सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को प्रयागराज में एंट्री दी जा रही है। इसी वजह से अलग-अलग जिलों से प्रयागराज में दाखिल होने वाले रास्तों पर कई किलोमीटर का ट्रैफिक जाम लग गया है और लोगों को 8-10 घंटे तक जाम में फंसना पड़ा रहा है। 13 जनवरी से अब तक करीब 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम स्नान कर चुके हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। हर घंटे पहुंच रहीं 8 हजार गाडिय़ां महाकुंभ में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है। पिछले तीन दिनों में सिर्फ प्रयागराज शहर में 15 लाख वाहन पहुंचे हैं और अब हर घंटे करीब 8 हजार वाहन संगम नगरी पहुंच रहे हैं। रविवार को एक दिन में ही करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने यहां स्नान किया है। भीड़ और भयानक ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर पूरी दुनिया हैरान है। फिर भी आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के जमावड़े का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। यह हाल तब है जब मौनी अमावस्या के स्नान के बाद ज्यादातर अखाड़े कुंभ से प्रस्थान कर चुके हैं। लेकिन अब सभी को बुधवार को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान का इंतजार है और इसी वजह से वीकेंड में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने प्रयागराज में डेरा जमा लिया है। लोगों से की जा रही घर लौटने की अपील मप्र के कटनी में जाम को देखते हुए अन्य जिलों से कटनी होकर महाकुंभ जाने वाले यात्रियों को कटनी पुलिस रोक रही है। राष्ट्रीय राज मार्ग पर कटनी पुलिस यात्रियों से वापस घर लौट जाने की अपील कर रही है। कटनी के यातायात सूबेदार राहुल पांडे राजमार्ग पर गाडिय़ों को रोककर माइक पर लोगों से महाकुंभ न जाकर कहीं और घूमने या वापस घर लौट जाने के लिए कह रहे हैं। माइक से ऐलान कर लोगों से अपील की जा रही है कि हम नहीं चाहते कि आपको किसी समस्या का सामना करना पड़े, जिनको मैहर जाना है वह आगे जाकर मैहर का वैकल्पिक रास्ता पकड़ लें लेकिन आगे बिल्कुल मत जाइए क्योंकि टोल के आगे बहुत ज्यादा भीड़ इकठ्ठी हो चुकी है। लोगों में इसका असर भी दिखाई देने लगा है और लोग वापस घर लौटने को मजबूर हो रहे हैं। आम यात्रियों को भी हो रही दिक्कत दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर श्रद्धालुओं की भारी उमड़ी है। श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम लोगों को भी ट्रेन में सवार होने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। पीछे से ट्रेनों में आ रही भीड़ की वजह से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर ट्रेनों में सवार होना लोगों के लिए काफी मुश्किल हो गया है। एक तरफ ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ को लेकर श्रद्धालु परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज से वापस लौट रहे यात्री महाकुंभ में बदइंतजामी का आरोप भी लगा रहे हैं। इन श्रद्धालुओं का कहना है कि मेले में भीड़ को कंट्रोल करने की सारी कवायद फेल हो चुकी है। लोगों को 30-30 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। आलम यह है कि रिजर्वेशन होने के बावजूद भी ट्रेनों में भारी भीड़ की वजह से पैसेंजर चढ़ नहीं पा रहे हैं।