10-Feb-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात इलाके के सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में आरोपी युवक द्वारा आठवीं कक्षा की दलित छात्रा को अगवा कर कमरे में बंधक बनाकर ज्यादती किये जाने की घटना सामने आई है। घटना करीब दो सप्ताह पहले की है, आरोपी ने नाबालिग को धमकी दी थी कि यदि उसने किसी से शिकायत की तो वह उसे मार डालेगा। इस कारण पीड़िता चुप रही बीते दिनो आरोपी फिर से नाबालिग पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा जिसके बाद छात्रा ने सारी बात अपने परिजनों को बताई और मामला थाने पहुंच गया। थाना पुलिस के अनुसार सूखी सेवनिया क्षेत्र के एक गॉव में रहने वाली 14 वर्षीय दलित किशोरी स्कूली छात्रा हैं। उसके गॉव में ही आरोपी राहुल भी रहता है, एक ही गांव में रहने के कारण किशोरी की राहुल से जान पहचान थी, और उनके बीच बातचीत भी होती थी। आरोप है कि बीती 25 जनवरी को शाम करीब साढ़े पांच बजे आरोपी बहला-फुसलाकर नाबालिग को अपने साथ ले एक कमरे में ले गया। और वहॉ उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। ज्यादती के बाद आरोपी ने उसे समाज में बदनाम करने सहित मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। आरोपी की धमकी के डर से नाबालिग ने परिजनों को उसकी करतूत नहीं बताई। उसके चुप रहने से आरोपी की हिम्मत बढ़ गई और वह दोबारा छात्रा पर संबध बनाने का दबाव डालते हुए परेशान करने लगा। तंग आकर किशोरी ने परिजनों को सारी बात बताई, परिवार वाले उसे थाने लेकर पहुंच गये। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म,पॉक्सो, अजाजजा सहित अन्य धाराओ में मामला कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। जुनेद / 10 फरवरी