दुबई (ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को यहां होने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी मुकाबले का जहां प्रशंसक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं इससे पहले भारत के दिग्गज स्पिनर रहे हरभजन सिंह और पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का एक वीडियो आया है। इसमें आईएलटी 20 मैच के फाइनल के दौरान दोनों एक दूसरे से टकराते नजर आए हालांकि ये सच नहीं बल्कि एक मजाकिया वीडियो है। इस वीडिया में हरभजन बल्ला लेकर आगे बढ़ते हैं। वहीं शोएब उनको पीछे धक्का दे रहे हैं। हरभजन बल्ला लेकर अख्तर की तरफ बढ़े तो उन्होंने गेंद दिखाकर उनको जवाब दिया। वहीं जब हरभजन उनके पास पहुंचे तो सीने से सीना टकराते हुए उनको पीछे की तरफ धक्का दिया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर पसंद किया जा रहा है। 23 फरवरी को होने वाले इस मुकाबले को होने में अभी दो सप्ताह हैं पर हरभजन और अख्तर के मजाक ने दोनों देश के प्रशंसकों के लिए माहौल जरुरत बना दिया है। अख्तर और हरभजन के बीच में काफी अच्छी दोस्ती है। दोनो ने अपनी अपनी टीमों की ओर से शानदार रिकार्ड बनाये हैं। अब दोनो ही कमेंट्री करते दिखते हैं। गिरजा/ईएमएस 10 फरवरी 2025