* राहगीर हो रहे आकर्षित, पर्यटन को बढ़ावा व स्वच्छता सर्वेक्षण में मिलेगा फायदा कोरबा (ईएमएस) स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर में किए जा रहे सौंदर्यीकरण के साथ ही टी.पी. नगर मुख्य मार्ग के किनारे दीवारों पर जिले के पर्यटन, दर्शनीय स्थल व पिकनिक स्पॉट के पोस्टर लगाए गए हैं। इससे राहगीर आकर्षित हो रहे हैं, साथ ही उन्हें एक झलक में ऐसे स्थलों की जानकारी मिल रही है। कोरबा जिला प्रदेश में पावर हब है, जो औद्योगिक विकास के साथ-साथ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए भी जाना जाता है। यहां जंगल, पहाड़ी एक से क्षेत्र में एक पर्यटन व दर्शनीय स्थल है। इसके अलावा कई पुरातात्विक स्थल भी हैं। ऐसे स्थलों की झलक अब शहर में टी.पी. नगर क्षेत्र में सीएसईबी चौक से शारदा विहार मोड़ तक मुख्य मार्ग के किनारे सौंदर्याकरण के लिए बनाई गईं दीवारों पर नजर आ रही हैं। दरअसल नगर निगम ने अनूठी पहल करते हुए दीवारों पर जिले के पर्यटन, दर्शनीय स्थल के - आर्कषक पोस्टर लगाए जा रहे हैं। * इनके पोस्टर आ रहे हैं नजर शहर में लगाए जा रहे पोस्टर में प्रमुख मंदिर, झरने, पहाड़ी क्षेत्र व बांध भी शामिल है। जिसमें मंदिर मडवारानी मंदिर, सर्वमंगला मंदिर, पाली का प्राचीन शिव मंदिर, चैतुरगढ़ मंदिर, सतरेंगा, बुका, देवपहरी जलप्रपात, रानी झरिया जलप्रपात, केंदई जलप्रपात, नकिया जलप्रपात, रामदरबार, फुटहामुड़ा जोगी सुरंग, परसाखोला, केसला, झोराबाट, डूमरडीह, कॉफी पाइंट, टाइगर पाइंट, सिल्वर जुबली पार्क, शहर का अप्पू गार्डन, अशोक वाटिका सहित अन्य स्थल शामिल है। * स्वच्छता सर्वेक्षण में भी सुंदरता के लिए है अंक शहर में सौंदर्याकरण अभियान के तहत वीआईपी रोड किनारे व जिला मुख्यालय में कलेक्टोरेट के आसपास वॉल पेंटिंग्स का काम चल रहा है। वहीं टी.पी. नगर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे बनाए गए दीवार पर अब आर्कषक स्थलों की पोस्टर लगने से जहां पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा वहीं इसका फायदा स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान भी मिलेगा। क्योंकि शहर में सुंदरता के लिए भी अंक मिलते हैं। * शहर को बनाया जा रहा स्वच्छ और सुंदर : आयुक्त आशुतोष पांडेय नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय के मुताबिक शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य चल रहा है। टी.पी. नगर क्षेत्र शहर के मध्य में स्थित है, जहां बाहर से आने वाले लोगों व पर्यटकों की आवाजाही होती है। इसलिए विशेष रूप से उक्त क्षेत्र में कार्य को प्राथमिकता के साथ कराया जा रहा है। 10 फरवरी / मित्तल