लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फखर जमान का लक्ष्य आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में बेहतर प्रदर्शन करना है। फखर का प्रदर्शन चैम्पियंस ट्रॉफी में हमेशा अच्छा रहा है। फखर ने साल 2017 में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था। फखर ने साल 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी कर पाक को जीत दिलायी थी। फखर ने सात जून 2017 को एजबेस्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपना पिछला एकदिवसीय 19 मई को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। फखर ने अब तक 82 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 46 के औसत से 3492 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93 का रहा है. उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 210 रन है. जो उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ बनाया था। डेब्यू के बाद ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाकर छा गये। उन्होंने तब भारतीय टीम के खिलाफ 114 रन बनाकर पाक टीम को 338 के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था। खेल के साथ ही फखर कमाई में भी पीछे नहीं हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार उनकी कुल संपत्ति 5 मिलियन डॉलर तकरीबन 43 करोड़ भारतीय रुपए के करीब है। उनकी कमाई मुख्य रुप से क्रिकेट और ब्रांड एंडोर्समेंट से होती है। गिरजा/ईएमएस 10 फरवरी 2025