रायपुर,(ईएमएस)। पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को स्थायी/अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटो की तामिली हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके तारतम्य में समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों के पर्यवेक्षण में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने थानों के बलों के साथ अपने - अपने थाना क्षेत्रों में स्थायी/अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटीयों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया गया। विशेष अभियान कार्यवाही के दौरान अलग - अलग थानों के हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट, चोरी, नकबजनी, धोखाधड़ी एवं विभिन्न गंभीर अपराधों के 109 स्थायी वारंट एवं 127 अभियुक्त गिरफ्तारी वारंट इस प्रकार कुल 236 स्थायी/अभियुक्त गिरफ्तारी वारंटों की तामिली की जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इसके साथ ही थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा रावाभांठा स्थित देवार डेरा में वारंट की तामिली के दौरान गिरफ्तारी वारंट के आरोपी के कब्जे से लगभग 02 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है तथा आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रहीं है। सत्यप्रकाश/किसुन/रायपुर, 7 फरवरी 2025