मुंबई, (ईएमएस)। पुणे में हड़कंप मचा रहा गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) ने अब मुंबई में भी अपनी दस्तक दे दी है। खबर है कि मुंबई के अंधेरी इलाके में एक व्यक्ति को जीबीएस रोग से पीड़ित पाया गया है। उक्त मरीज को सेवन हिल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लेकिन मुंबई महानगरपालिका की ओर से अभी तक इस जानकारी की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। स्थानीय विधायक मुरजी पटेल जीबीएस रोग के उपचार के लिए भर्ती एक मरीज से मिलने अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल निदेशक से भी मुलाकात की और सुझाव दिया कि इस स्थान पर जीबीएस रोगियों के लिए 50 विशेष बिस्तर आरक्षित किए जाएं। साथ ही, महात्मा फुले जीवनदायी योजना के तहत इन मरीजों को मुफ्त इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। बहरहाल पुणे और सोलापुर जैसे शहरों के बाद, मुंबईवासी भी गिलियन-बैरे सिंड्रोम के प्रकोप से अब भयभीत हैं। संजय/संतोष झा- ०७ फरवरी/२०२५/ईएमएस
processing please wait...