राज्य
07-Feb-2025


खरगोन (ईएमएस)। भारतीय नागरिकों के साथ अमेरिका मे किये जा रहे अमानवीय बर्ताव पर कांग्रेस ने आक्रोश दर्ज कराया है। मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एसडीएम कार्यालय परिसर में इकट्ठा होकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में केंद्र सरकार की चुप्पी ओर विदेश मंत्री के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा निर्वासित भारतीय नागरिकों के साथ कथित अमानवीय व्यवहार और इस मुद्दे पर सरकार के कमजोर रुख से सरकार की नाकामी साफ नजर आ रही है। अमेरिकी अधिकारियों द्वारा भारतीय नागरिकों के साथ भयानक दुर्व्यवहार को लेकर पूरे देश में व्यापक शर्म और गुस्सा है। ज्ञापन में बताया की अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने निर्वासित भारतीयों भारत वापस भेज दिया. कुछ निर्वासितों ने दावा किया कि पूरी यात्रा के दौरान उनके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगी रही और अमृतसर में उतरने के बाद ही उनकी बेड़ियां खोली गईं. इस मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार को घेर रही है. संसद में भी कांग्रेस ने इस मुद्दे को उठाया. ईएमएस / 07 फरवरी 2025