राज्य
07-Feb-2025


खरगोन (ईएमएस)। साथ बैठकर शराब पीने के दौरान अपने ही साथी की गाली, गलौज दो युवकों को इस कदर नागवार गुजरी की नशे की हालत में ही अपने साथ कि इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी शव मिलने के महज 24 घण्टे के भीतर करने का दावा किया है। बड़वाह थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार राजेश पिता बलीराम डुडवे एवं कमलेश पिता गेंदालाल केवट दोनो निवासी निवासी ग्राम बेलसर के द्वारा रात्री में औमप्रकाश के साथ मे शराब पी थी एवं शराब के नशे मे गाली गलौच की बात पर से जान से मारने की नियत से मारपीट की, जिससे औमप्रकाश की मृत्यु हो गई है । ओमप्रकाश को दोनों अधमरी हालत में छोड़ फरार हो गए थे। दोनों को गठित पुलिस टीम द्वारा ग्राम बेलसर, सेमरला, मुरल्ला एवं आस पास के क्षेत्रों मे तलाशा या। इस दौरान मुखबिरों ने दोनों आरोपियों को ग्राम बेलसर मे नदी किनारे देखे जाने की सूचना दी, जिसके आधार पर तत्काल कार्यवाही करते हुए गठित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर हत्या की घटना मे शामिल राजेश पिता बलीराम डुडवे एवं कमलेश पिता गेंदालाल केवट दोनो निवासी निवासी ग्राम बेलसर को गिरफ्तार किया। आरोपी कमलेश केवट के विरुद्ध पूर्व मे थाना नर्मदा नगर जिला खंडवा मे पूर्व में भी आपराधिक मामला पंजीबद्ध होना पाया गया है । ईएमएस / 07 फरवरी 2025