खरगोन (ईएमएस)। मुख्यालय के समीप सनावद रोड पर बसे ग्राम सैनीपुरा से पुलिस ने अवैध रूप से हो रहे कच्ची शराब परिवहन का खुलासा किया है। पुलिस ने बाइक सहित 60 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। चौकी जैतापुर पुलिस से मिली जानकारी अनुसार सोनीपुरा सब्जी मंडी रोड पर मोटरसाइकल पर नीले रंग की केनो को बांधकर जा रहे बाइक सवार को घेराबन्दी कर रोका गया। पकड़ मे आए व्यक्ति ने अपना नाम दिनेश पिता गोरेलाल जमरे नि. ग्रा. बागदरा थाना बिस्टान का होना बताया। केन को चेक करने पर दोनों केनो मे कच्ची महुआ शराब से भरी होना पाई गई । पुलिस टीम ने दिनेश के कब्जे से 20 हजार रुपये कीमत की कच्ची महुआ शराब बाइक विधिवत जप्त की है। ईएमएस / 07 फरवरी 2025