खरगोन (ईएमएस)। 16 जनवरी से शुरू हुए श्री नवग्रह मेला चरम पर है। रोजाना बड़ी संख्या में लोग मेले का आनन्द लेने पहुंव रहे है। 15 फरवरी तक आयोजित होने वाले मेले के समापन के लिये नपा ने सांस्कृतिक आयोजनों की रूपरेखा भी तैयार कर ली। जैसे- जैसे मेला समापन की ओर बढ़ रहा, इस बीच व्यापारियों ने अवधि बढ़ाने की मांग शुरू कर दी है। शुक्रवार को मेला व्यापारी संघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने अध्यक्ष गणेश वर्मा के नेतृत्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मंशाराम निगवाल से मुलाकात कर मेला अवधि बढ़ाने की मांग की। उन्होंने बताया हर वर्ष मेला अपनी नियत तिथि मकर संक्रांति पर पूर्णतया लग जावे इस हेतु प्रशासन द्वारा जिले के मेलो की तिथियों का वार्षिक कैलेंडर बनाने एवं श्री नवग्रह मेले की भूमि का सीमांकन करने की मांग की गई। इस अवसर पर मेला व्यापारी संघ के संरक्षक हरीश गोस्वामी, सचिव राजू सोनी उपाध्यक्ष इमरान खान और मीडिया प्रभारी दीप जोशी उपस्थित थे। ईएमएस / 07 फरवरी 2025