राज्य
07-Feb-2025


खरगोन (ईएमएस)। शहर के वार्ड संख्या 20 के लोग खस्ताहाल सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से जूझने को विवश हैं। लम्बे समय दे सड़क निर्माण की मांग कर रहे रहवासी उस वक्त खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है जब इसी वार्ड की दूसरी गली में गत दिनों नपा परिषद ने समारोहपूर्वक सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया। इस भूमिपूजन के बाद ज्ञानदीप स्कूल के रहवासियों ने विरोध के स्वर मुखर किये है। शुक्रवार को महिलाओं ने बस्ती में इकट्ठा होकर प्रदर्शन बागी किया। रहवासी भारत चाँदोरे, नितिका भदौरिया ने बताया करीब दो दशक गुजर चुके हैं, लेकिन वार्ड के अधिकतर इलाके सुविधाओं से वंचित ही नजर आते हैं। हाल में सड़क निर्माण की स्वीकृति हुई वह भी कुछ साल पहले बनी सड़क का दोबारा भूमिपूजन हुआ, लेकिन हमारी गली छोड़ दी। जबकि इस गली से होकर गुजरने वाली सड़क की स्थिति इस कदर खराब है कि इस पथ से होकर जाने वाले लोग कभी कभार यह समझ भी नहीं पाते कि वे शहरी इलाके में हैं कि ग्रामीण इलाके में। ईएमएस / 07 फरवरी 2025