खरगोन (ईएमएस)। सृष्टि के सृजनकर्ता एवं प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्माजी का जन्मोत्सव माघ शुक्ल त्रयोदशी याने 10 फरवरी को उत्सव के रुप में मनाया जाएगा। समाज के आराध्य देव के जन्मोत्सव को लेकर विश्वकर्मा समाजजनों में उत्साह का माहौल है। विश्वकर्मा गुजराती लोहार समाज ने जन्मोत्सव को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की है। समाज के मीडिया प्रभारी जितेंद्र कर्मा ने बताया कि 10 फरवरी सोमवार को शहर के औरंगपुरा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में समाजजन एकत्रित होंगे। यहां सुबह 7 बजे विश्वकर्मा मंदिर मैं भगवान विश्वकर्मा जी की प्रतिमा का पंचामृत से स्नान एवं श्रृंगार होगा। इसके बाद हवन होगा। सुबह 10 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के दौरान सुसज्जित बग्घी में विराहित होकर भगवान विश्वकर्मा को नगर भ्रमण कराया जाएगा। समाज के जिला अध्यक्ष संजय कर्मा ने बताया कि इस बार शोभायात्रा औरंगपुरा, नवग्रह मंदिर, नवग्रह पुल, बावड़ी बस स्टैंड,राधा वल्लभ मार्केट,पोस्ट ऑफिस चौराहा सराफा बाजार से गणेश मंदिर,लिंक रोड होते हुए वापस मंदिर पहुंचेगी। यहां महाआरती के बाद महाप्रसादी का वितरण होगा। उल्लेखनीय है कि विश्वकर्माजी का जन्मोत्सव वर्ष में दो बार मनाया जाता है। मान्यता अनुसार माघ शुक्ल त्रयोदशी पर जन्मोत्सव होता है जबकि 17 सितंबर को पूजन दिवस के रुप में विश्वकर्माजी की आराधना की जाती है। ईएमएस / 07 फरवरी 2025