गुना-(ईएमएस)l नगर पालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता द्वारा परिषद के प्रथम सम्मेलन के संकल्प क्र 5 दिनांक 17 सितम्बर 22 को पेयजल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए जलप्रदाय योजना का प्रस्ताव परिषद के अनुमोदन उपरान्त शासन को भेजा गया था। इसके उपरांत जल संसाधन विभाग भोपाल द्वारा नगर पालिका परिषद गुना के लिए वर्ष 2055 की आवादी के मान से सिंध नदी से 10 MCM जल आरक्षित किया गया है। राज्य शासन द्वारा जलप्रदाय योजना हेतु राशि रुपए 44 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसके अंतर्गत वर्ष 2055 तक गुना नगर की जलप्रदाय व्यवस्था के लिए नवीन फिल्टर प्लांट, पाइपलाइन विस्तार एवं पानी की टंकियो का निर्माण किया जाएगा। श्रीमति गुप्ता ने बताया कि जन नायक,हमारे लाड़ले सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के मार्गदर्शन में गुना के समग्र विकास के लिए सिंधिया जी द्वारा प्रदेश सरकार से गुना नगर की पेयजल व्यवस्था की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा था, सिंधिया जी के निरंतर प्रयासों से यह सौगात गुना नगर को मिली है,उसी के परिणामस्वरूप गुना शहर के लिए वर्ष 2055 तक की आवादी के मान से राशि 44 करोड़ रूपये की पेयजल योजना स्वीकृत की गई है, जिसकी नपा अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता व मुख्य नगर पालिका अधिकारी तेज सिंह यादव द्वारा निविदा तैयार करा कर आदेश जारी कर दिये हैं। श्रीमती गुप्ता ने गुना शहर की जनता एवं नगर पालिका परिषद की ओर से सिंधिया जी, प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व नगरीय प्रशासन मंत्री माननीय कैलाश विजयवर्गीय एवं जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है। सीताराम नाटानी/07फरवरी2025