क्षेत्रीय
07-Feb-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । काशी - तमिल संगम -3 इस बार 15 से 24 फरवरी, 2025 तक आयोजित है । देशभर के सिनेमा घरों में 8 से 14 फरवरी तक इसका टीजर दिखाया जाएगा। यह 2 मिनट का शार्ट वीडियो होगा, इसमें के टी एस की खूबियां बताई जाएंगी। 15 फरवरी से इसका फुल टीजर दिखाया जाएगा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार इसमें तमिलनाडु और काशी के रिश्ते, इसमें संगमम की भूमिका, पौराणिक पर्यटन स्थलों समेत तमिल और काशी की सभ्यता तथा संस्कृति दर्शीयी जाएगी। इसका मकसद आम लोगों में आयोजन का प्रचार प्रसार और दो राज्यों के आपसी रिश्तों के ताने-बाने को मजबूत करना है। वाराणसी में काशी -तमिल संगमम का आयोजन तीसरी बार होने जा रहा है। इस बार यह 10 दीनों का होगा। इसमें कुल 1200 मेहमान आएंगे। एक समूह में 200 अतिथि होंगे। 15 फरवरी को पहला समूह आएगा। वे लोग प्रयागराज, अयोध्या का भ्रमण और दर्शन पूजन भी करेंगे। एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, कन्याकुमारी और कोयंबटूर स्टेशन से स्पेशल ट्रेन मेहमानों को लेकर वाराणसी स्टेशन पहुंचेगी। इन गाड़ियों में तीन वातानु कुलित कोचो में मेहमान रहेंगे। बनारस स्टेशन पर काशी की परंपरा के अनुसार सभी की भव्य अगवानी होगी। रेलवे की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक एमजीआर चेन्नई सेंट्रल और कन्याकुमारी से दो विशेष ट्रेन मेहमानों को लेकर आएंगी। इनके अलावा एक ट्रेन कोयंबटूर से भी चलेगी, हालांकि इन सभी ट्रेनों का समय निर्धारण होना बाकी है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) मेहमानों को ठहरने, खान-पान एवं भ्रमण के लिए वाहन की व्यवस्था कर रहा है। शहर के 10 होटल बुक किए गए हैं। होटल पर हेल्प डेस्क बनेंगे जहां तैनात कर्मचारी जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। सभी मेहमान पुलिस सुरक्षा के बीच इलेक्ट्रिक बसों से शहर के ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।अतिथि गंगा स्नान के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर भी जाएंगे। डॉक्टर नरसिंह राम/07फरवरी2025