भोपाल (ईएमएस)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश एवं समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा 07 फरवरी 2025 को मानव सेवा कुष्ठ आश्रम, ग्वालियर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट की चल चिकित्सालय परियोजना के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य कुष्ठ रोग प्रभावितों एवं उनके परिवारों को उनके निवास स्थान पर ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह अभियान आज ग्वालियर से प्रारंभ होकर 20 फरवरी 2025 को मंदसौर में संपन्न होगा, जिसके तहत मध्य प्रदेश के 12 जिलों की 21 कुष्ठ बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे। इससे पूर्व, नवंबर 2024 में भी इसी तरह के चिकित्सा शिविरों का सफल आयोजन किया गया था। इस पहल के अंतर्गत आज के शिविर में कुष्ठ प्रभावित व्यक्तियों के घावों की सफाई एवं उपचार (अल्सर मैनेजमेंट), सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, विभिन्न रक्त परीक्षण, विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श, निःशुल्क दवाएं, महिलाओं को सेनेटरी पैड तथा दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। अभियान का शुभारंभ भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश के महासचिव श्री रामेन्द्र कुमार तथा समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश ने किया। इस अवसर पर रेडक्रॉस सोसायटी ग्वालियर के सचिव नवल किशोर शुक्ला जिला रेडक्रास मुरैना के सचिव एवं , सेवा भारती मुरैना के अध्यक्ष अतुल माहेश्वरी, सेवा भारती मुरैना केसचिव डॉ. योगेन्द्र मावई, कैलाश कुशवाह उपस्थित रहे। चिकित्सा टीम में परियोजना निदेशक संतोष रानी, डॉ एस.डी.शर्मा, डॉ. देव उत्कर्ष, अर्पित पुंडीर, संदीप कुमार, मनीषा चैधरी एवं सचिन कुमार प्रमुख रूप से शामिल रहे, जिन्होंने पूरे समर्पण के साथ शिविर में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। गौरतलब है कि समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट इस अभियान के माध्यम से देश के 9 प्रदेशों की 215 कुष्ठ बस्तियों में निवास कर रहे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। जिससे वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें और स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकें। ईएमएस/07/02/2025