भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के एमपी नगर थाना इलाके में स्थित जिला अदालत में कोर्ट मैरिज करने आए एक युवक की हिंदू संगठन के लोगों ने कोर्ट परिसर में ही जमकर पिटाई लगा दी। जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर का रहने वाला शहजाद अहमद नामक युवक पिपरिया की रहने वाली हिंदू लड़की से कोर्ट मैरिज करने भोपाल कोर्ट आया था। वकीलों से इसकी जानकारी मिलने पर हिन्दू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को पकड़कर मारपीट करनी शुरु कर दी। शुक्रवार दोपहर को हुई इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता युवक को लात- घूंसो से पीट रहे हैं। उसे जमीन पर गिराकर उसके चेहरे पर लात मार रहे हैं। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक युवती को अपने साथ थाने ले गई। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने युवक पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए एमपी नगर थाने पहुंचकर उसकी शिकायत भी की है। थाना पुलिस का कहना है की युवती के परिजनो को बुलाया गया है, उनके आने के बाद ही युवती के सहमति या असहमति संबंधी बयान दर्ज किए जाएंगे। जुनेद / 7 फरवरी