नागपुर (ईएमएस)। : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर के बीच पिछले कुछ समय से मतभेद की खबरें आई थी। वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवीय मैच के बाद भी एक वीडियो आया है , इसमें रोहित और गंभीर को गंभीरता से बात करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर अंदाजा होता है कि दोनो ही टीम के भविष्य को लेकर बात कर रहे होगे जिससे लगता है कि अब दोनो के बीच सबकुछ ठीक है । भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच को 4 विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है हालांक इस मैच में भी रोहित रन नहीं बना पाये। नागपुर के वीसीए स्टेडियम में रोहित से एक अच्छी पारी की उम्मीद थी पर पर वह 7 गेंदों पर केवल 2 रन ही बना पाये। उन्हें इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद ने आउट किया पर शुभमन गिल, अक्षर पटेल श्रेयस अय्यर की अच्छी बल्लेबाजी से टीम जीत हासिल करने में सफल रही। मैच खत्म होने के बाद रोहित गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते दिखे। वहीं हाल के दिनों में दोनों दिग्गजों के बीच बहस की खबरें सामने आई थीं पर अब लगता है कि सब कुछ सामान्य है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित और गौतम गंभीर के बीच मतभेद की खबरें आई थीं। इस सीरीज में रोहि रन बनाने में पूरी तरह से विफल रहे थे और इसी कारण अंतिम टेस्ट से स्वयं ही हट गये थे। गिरजा/ईएमएस 07 फरवरी 2025