-चुनाव आयोग ने कहा- तथ्यों के साथ लिखित में जबाव दिया जाएगा नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल्ली चुनाव के नतीजे आने के 24 घंटे पूर्व महाराष्ट्र चुनाव में गड़बड़ी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी, संजय राउत और सुप्रिया सुले ने चुनाव आयोग पर हमलावार दिखाई दिए है। राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में 2019 के बाद पांच साल में 32 लाख वोटर जुड़े थे। मगर लोकसभा 2024 और विधानसभा चुनाव के बीच 39 लाख नए वोटर जोड़े गए। पांच माह में इतने ज्यादा वोटर कैसे जुड़ गए। हिमाचल प्रदेश में जितने कुल मतदाता हैं, उतने महाराष्ट्र में पांच महीने के भीतर ही जुड़ गए। ये नए वोटर कहां से आए? उधर राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने कहा है कि हम तथ्यों साथ लिखित में जवाब दिया जाएगा। चुनाव आयोग ने कहा है पूरे देश में एक समान प्रक्रिया का पालन होता है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र में व्यस्कों की आबादी 9.54 करोड़ हैं। महाराष्ट्र में वोटरों की आबादी राज्य की जनसंख्या से अधिक कैसे हो गई? वोटर लिस्ट में खामी मिली है। हम चुनाव आयोग से लोकसभा और विधानसभा चुनाव के अलग-अलग फोटो वोटर लिस्ट मांगते हैं। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि दलित और अल्पसंख्यकों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग हमारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के तीन विपक्षी दल आयोग से पारदर्शिता की अपेक्षा करता है। इस दौरान सुप्रिया सुले और संजय राउत ने भी चुनाव आयोग पर निशाना साधा। राउत ने कहा हम आयोग से कह रहे हैं कि आप उठिए और कफन से बाहर निकलिए। ये 32 लाख वोटर्स अब बिहार में जाएंगे, फिर यूपी जाएंगे। ये अब एक पैटर्न बन चुका है। उन्होंने कहा कि अगर इस देश का चुनाव आयोग जिंदा है, मारा नहीं है, तब आयोग को राहुल गांधी के इन सवालों का जवाब देना चाहिए। ये बीजेपी का गुलाम हो गया। हम आयोग के सामने सर फोड़ चुके हैं। सुप्रिया सुले ने कहा कि हमारे ऊपर कई तरह से अटैक हो रहा है। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद यह पहला मौका है जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एमवीए (महाविकास आघाड़ी) के नेताओं के साथ कोई प्रेसवार्ता की है। राहुल गांधी लोकसभा में पूरे विपक्ष की अगुवाई करते हैं। आशीष दुबे / 07 फरवरी 2025