भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में दिया जबाव नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिका से अवैध प्रवासियों के मुद्दे पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संसद में जवाब दिया। जयशंकर ने राज्यसभा में कहा कि यदि कोई नागरिक विदेश में अवैध रूप से रह रहा मिलाता है, तब उस नागरिक को वापस बुलाना सभी देशों का दायित्व है। उन्होंने कहा कि हम इस बात को सुनिश्चित करने के लिए अमेरिकी सरकार से संपर्क कर रहे हैं कि निर्वासितों के साथ किसी भी तरह का दुर्व्यवहार न किया जाए। लोगों को हथकड़ी लगाने के मुद्दे पर विदेश मंत्री ने कहा कि अवैध लोगों को हथकड़ी लगाना अमेरिकी नीति में है। विदेश मंत्री ने कहा, हम जानते हैं कि बुधवार को 104 लोग वापस आए। हमारे पास इन लोगों की सूचना थी, हम ही हैं जिन्होंने उन लोगों के राष्ट्रीयता की पुष्टि की। जयशंकर ने कहा, हमें ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि यह कोई नया मामला है। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा मामला है जो पहले भी होता रहा है। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे वापस लौटने वाले प्रत्येक व्यक्ति (अमेरिका से निर्वासित भारतीय) के साथ बैठें और पता लगाएं कि वे अमेरिका कैसे गए, एजेंट कौन था, और हम कैसे सावधानी बरतें ताकि यह फिर से न हो। उन्होंने कहा कि साथ ही, सदन इसकी सराहना करेगा कि हमारा ध्यान अवैध आव्रजन उद्योग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वासितों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर, कानून प्रवर्तन एजेंसियां एजेंटों और ऐसी एजेंसियों के खिलाफ आवश्यक, निवारक और अनुकरणीय कार्रवाई करेंगी। इस दौरान जयशंकर ने उन कबूतरबाजों को भी खबरदार कर दिया, जिनकी वजह से हमारे अपनों के हाथों में हथकड़ियां लगीं। जयशंकर ने उन एजेंटों को चेता दिया, जिन्होंने मोटा पैसा कमाने के लिए लोगों को डंकी रूट के चक्रव्यूह में धकेला। जयशंकर ने कहा कि सरकार ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए सभी लोगों के साथ बैठ कर चर्चा करे। उनसे बात की जाए और पता लगाया जाए कि आखिर अमेरिका ये लोग कैसे गए। उन्हें किन एजेंटों ने भेजा, वे कौन थे और कहां के हैं। बताया जा रहा हैं कि मोदी सरकार इस नेटवर्क को ध्वस्त करने पर अब नए सिरे से काम शुरू कर सकती है। आशीष दुबे / 07 फरवरी 2025