रायगढ़(ईएमएस)। तेलंगाना के एक ईंट भट्ठे में छत्तीसगढ़ के 150 से ज्यादा झारा मजदूरों को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। वहीं, एक मजदूर की मौत के बावजूद भट्ठा मालिक बाकी मजदूरों को छोड़ने को तैयार नहीं है। मृतक का शव एंबुलेंस से रायगढ़ लाया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मजदूर का नाम नवीन झारा था। रायगढ़ जिले से कई मजदूर काम की तलाश में तेलंगाना गए थे, लेकिन वहां उन्हें जबरन बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। मजदूरों को घर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। मजदूर की मौत के बाद भी भट्ठा मालिक ने मजदूरों को छोड़ा नहीं, जिससे परिजनों में आक्रोश है। मृतक के परिवार ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मदद की गुहार लगाई है। परिजनों ने ईंट भट्ठा मालिक पर हत्या का आरोप लगाया है और प्रशासन से मजदूरों को जल्द से जल्द रिहा कराने की मांग की है। फिलहाल, प्रशासन इस पूरे मामले की जानकारी जुटा रहा है और मजदूरों को छुड़ाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सत्यप्रकाश(ईएमएस)07 फरवरी 2025