ट्रेंडिंग
07-Feb-2025
...


पुलिस ने भीड़ को हटाया, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी प्रयागराज,(ईएमएस)। महाकुंभ मेला में फिर आग लग गई है जिससे शंकराचार्य मार्ग पर सेक्टर-18 में कई पंडाल जल गए। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास कर रही हैं। भीड़ को मौके से हटाया जा रहा है। चारों तरफ बैरिकेडिंग की जा रही है। आग इस कारण से लगी इसका अभी पता नहीं पाया है। बता दें इससे पहले 19 जनवरी को आग लगी थी जिसमें गीता प्रेस के 180 कॉटेज जल गए थे। शुक्रवार को संगम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। छुट्टी होने से शनिवार और रविवार को और भीड़ बढ़ सकती है। इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट है। भीड़ की निगरानी की जा रही है। संगम पर श्रद्धालुओं को रुकने नहीं दिया जा रहा है। स्नान कर चुके लोगों को वहां से बाहर निकाल जा रहा है, ताकि एक जगह भीड़ इकट्‌ठा न हो। वाहनों की प्रयागराज में एंट्री हो रही है। भीड़ के हिसाब से पुलिस प्लान बदल रही है। महाकुंभ में ज्यादातर अखाड़ों ने वापसी के लिए सामना बांधना शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं को अखाड़ों के अंदर नहीं जाने दिया जा रहा। प्रशासन के मुताबिक, महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अभी मेला 19 दिन और चलेगा। शुक्रवार को गुजरात के सीएम भूपेंद्र भाई पटेल, झारखंड के पूर्व सीएम रघुबर दास, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे हैं । मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला, मध्यप्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा कुछ और मंत्रियों के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे। महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 12 फरवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। क्लासेज ऑनलाइन चल रही हैं। सिराज/ईएमएस 07फरवरी25 -------------------------------