राष्ट्रीय
07-Feb-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। मोबाइल फोन या उससे जुड़े सामना चार्जिंग पर लगाकर छोड़ देते हैं, तब यह घातक हो सकता है। अधिक चार्जिंग से आपके इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बैट्री को नुकसान हो सकता है। यही नहीं अगर पैसे बचाने के चक्कर में नॉन ब्राडेंड उपकरण खरीदकर इस्तेमाल करते हैं, तब यह भी जानलेवा साबित हो सकता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के इंदिरापुरम में सामने आया है। यहां संदिग्ध हालात में नेकबैंड ब्लास्ट होने से आशीष (27) की मौत हुई। आशीष मोबाइल फोन का ब्लूट्रुथ कनेक्ट कर नैकबैंड के द्वारा देर तक बात करता रहा। तभी नेकबैंड में ब्लास्ट हुआ था। मोबाइल सर्विस सेंटर के जानकार ने बताया कि मोबाइल फोन या उससे जुड़े इक्विपमेंट की बैट्री ब्लास्ट होने या फिर खराब होने का मुख्य कारण ओवरचार्जिंग होता है। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ कंपनी बुकलेट देती है, जिसमें उपकरणों को इस्तेमाल करने और चार्ज करने को लेकर दिशा-निर्देंश लिखे होते हैं। अमूमन लोग इस बुक को पढ़ते ही नहीं हैं। इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को कितनी देर चार्ज और कैसे इस्तेमाल करना है, यह सब बुकलेट में लिखा होता है, जबकि आमतौर पर लोग इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को घंटों चार्जिंग पर लगाए रखते हैं, जिससे बैट्री खराब और फूल जाती है। जानकार ने बताया कि बाजार में 90 से 3 हजार रुपये तक के नेक बैंड और इयर बड्स उपलब्ध हैं। लोकल कंपनी के नेक बैंड और इयर बड्स में घटिया क्वॉलिटी के सामान लगे होते हैं। इसमें 120 से 180 एमएच की बैट्री लगी होती है, जबकि ब्रांडेड कंपनी के इयर बड्स और नेक बैंड में 200 एमएच की बैट्री का इस्तेमाल होता है। इसके अलावा लोकल क्वॉलिटी के नेक बैंड और इयर बड्स में नॉन आईसी पावर की सप्लाई होती है। इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक गजट जल्द ही हीट होते हैं, जिसकी वजह से उपकरण में लगे इक्विपमेंट पिघलने लगते हैं। निगेटिव और पॉजिटिव वायर आपस में जुड़ने से बैट्री ब्लास्ट हो जाती है। एक्सपर्ट का मानना है कि ब्रांडेड कंपनी के ही इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का इस्तेमाल करना चाहिए। मोबाइल फोन को जल्द चार्ज करने के लिए ब्रांडेड कंपनियों ने 125 वॉट के हैवी चार्जर मार्केट में लांच कर दिए हैं। इयर बड्स और नेक बैंड को जल्द चार्ज करने के लिए लोग हैवी एम्पियर के चार्जर इस्तेमाल करते हैं, जिससे बैट्री खराब होकर जल्द ही हीट करने लगती है। एक्सपर्ट ने बताया कि 15 वॉट के चार्जर से इयर बड्स और नेक बैंड चार्ज करें। हीट करने पर बैट्री चेक करवाएं या फिर बदलवाएं। इसके अलावा अगर बैट्री चार्ज करने की समय सीमा एक घंटा हो तो, 45 मिनट ही बैट्री चार्ज करें। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट को कभी फुल चार्ज करने से बचें। आशीष/ईएमएस 07 फरवरी 2025