117 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का काम लाहौर (ईएमएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि 19 फरवरी से होने वाली आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम तैयार हो गया है। पीसीबी ने कहा कि स्टेडियम में नवीनीकरण और आधुनिकीकरण का काम पूरा हो गया है। जिससे उन लोगों को करारा जवाब मिला है जो कह रहे थे कि स्टेडियम तैयार नहीं होंगे। स्टेडियम 117 दिन के रिकॉर्ड समय में पूरा हो गया है और अब यह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सहित अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी के लिए पूरी तरह से तैयार है। पीसीबी ने कहा कि स्टेडियम में अब बेहतर सुविधाएं हो गयी है। इसमें नई फ्लडलाइट्स, हॉस्पिटैलिटी बॉक्स, अधिक दर्शकों के बैठने की क्षमता, इलेक्ट्रॉनिक स्कोरबोर्ड और शीर्ष स्तर के एलईडी टावर लगे हैं। पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा, ‘मैं उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने आशंकाओं और आलोचनाओं के बावजूद स्टेडियम को तय समय तक तैयार करने के लिए दिन-रात काम किया। वहीं कहा गया था कि पीसीबी काम पूरा करने में कम से कम पांच सप्ताह पीछे चल रहा है। पीसीबी को 12 फरवरी तक स्टेडियम को आईसीसी को स्टेडियम सौंपना है क्योंकि टूर्नामेंट एक सप्ताह बाद शुरू होगा। नए स्टेडियम का परीक्षण आठ फरवरी को होगा जब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड त्रिकोणीय श्रृंखला का पहला मैच खेलेंगे जिसकी तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका है। पीसीबी 11 फरवरी को कराची में राष्ट्रीय स्टेडियम का उद्घाटन करेगा जिसमें राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के शामिल होने की उम्मीद है। नकवी ने माना है कि लाहौर, कराची और रावलपिंडी में तीन स्टेडियमों के आधुनिकीकरण का खर्च शुरुआती आवंटित बजट से अधिक हो गया है पर उन्होंने कहा कि नए अत्याधुनिक स्थल भविष्य में पाकिस्तान क्रिकेट को अच्छी सेवा प्रदान करेंगे। पीसीबी ने शुरू में नवीनीकरण कार्य के लिए 12 अरब 80 लाख रुपये आवंटित किए थे पर काम में 18 अरब रुपये से अधिक लग गये। गिरजा/ईएमएस 07 फरवरी 2025